दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Exclusive: वैक्सीनेशन से ही कोरोना वायरस का खात्मा, बुराड़ी अस्पताल के डॉक्टरों ने दिया संदेश - दिल्ली बुराड़ी अस्पताल के डॉक्टरों का संदेश

दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. अस्पताल स्टाफ ने सबसे पहले वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को एक संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना वायरस का खात्मा होगा. कोरोना के खिलाफ अभियान में जीत की ओर भारत का पहला और मजबूत कदम वैक्सीनेशन है.

Vaccination started in Burari Hospital in Delhi
बुराड़ी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई

By

Published : Jan 16, 2021, 2:56 PM IST

नई दिल्ली:पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ दिल्ली के बुराड़ी स्थित बुराड़ी अस्पताल में भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. यहां जिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन दिया गया, उनमें खासा उत्साह देखने को मिला. जिन डॉक्टरों का वैक्सीनेशन हुआ, वे काफी उत्साहित दिखाई दिए.

बुराड़ी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई

वैक्सीनेशन में नहीं हुई कोई दिक्कत

वैक्सीनेशन कराने के बाद जो डॉक्टर बाहर आए, उनका कहना है कि किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है. मामूली सा इंजेक्शन की तरह दर्द हुआ और उसके बाद अभी डॉक्टर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं . खुद को बीमारी से जीता हुआ महसूस कर रहे हैं. सभी डॉक्टरों ने संदेश दिया कि हर किसी को यह वैक्सीन लगानी चाहिए.

वैक्सीनेशन से ही कोरोना का खात्मा होगा

वैक्सीनेशन से ही कोरोना का खात्मा होगा. इसीलिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है. जिन डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कोरोना संक्रमित लोगों को बचाया, अब उन लोगों के वैक्सीनेशन का समय आ गया है. भारत में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:-चाचा नेहरू अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू, विधायक एसके बग्गा ने किया निरीक्षण

जो डॉक्टर वैक्सीनेशन के बाद बाहर निकले हैं , उन्होंने कोरोना के खिलाफ जीत का संदेश दिया. सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details