नई दिल्ली:पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ दिल्ली के बुराड़ी स्थित बुराड़ी अस्पताल में भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. यहां जिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन दिया गया, उनमें खासा उत्साह देखने को मिला. जिन डॉक्टरों का वैक्सीनेशन हुआ, वे काफी उत्साहित दिखाई दिए.
वैक्सीनेशन में नहीं हुई कोई दिक्कत
वैक्सीनेशन कराने के बाद जो डॉक्टर बाहर आए, उनका कहना है कि किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है. मामूली सा इंजेक्शन की तरह दर्द हुआ और उसके बाद अभी डॉक्टर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं . खुद को बीमारी से जीता हुआ महसूस कर रहे हैं. सभी डॉक्टरों ने संदेश दिया कि हर किसी को यह वैक्सीन लगानी चाहिए.