दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अलीपुर इलाके में यमुना में नहाने गया यूपीएससी का छात्र डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - UPSC student drowned in Alipore area

दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में यमुना में नहाने गए एक शख्स की डूबने की खबर है. इसकी सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं. पीड़ित यूपीएससी का छात्र था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 12:59 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके के झंगोला ठोकर नंबर 6 यमुना नदी में एक शख्स के डूबने की खबर है. जानकारी के मुताबिक करीब 4 से 5 की संख्या में लोग यमुना में नहाने आए थे. इसी क्रम मेंएक शख्स डूब गया. डूबे शख्स की पहचान 25 वर्षीय मनोज के तौर पर हुई है. वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह अपने दोस्तों के साथ यमुना किनारे घूमने आया था और इसी दौरान वह यमुना में उतरकर नहाने लगा.

जानकारी के मुताबिक, पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके चलते वह पानी से निकल नहीं पाया. फिलहाल मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं. इसमें एनडीआरएफ की टीम, फायर ब्रिगेड, पुलिस अधिकारी शामिल हैं. सभी अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. डूबे हुए युवक को तलाशने की कोशिश की जा रही है. अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ेंः Rudra Kapoor Swimming Record : रुद्र कपूर ने बनाया स्विमिंग का रिकॉर्ड, 15 दिन में तैराकी सीख ब्रेस्टस्ट्रोक स्टाइल में पार की यमुना

बता दें, यमुना में पहले भी इस तरीके के हादसे हो चुके हैं. लोग भीषण गर्मी के कारण यमुना में नहाने जाते हैं और आगे बढ़ने के बाद दलदल में फंसकर हादसों का शिकार हो जाते हैं. लोगों की मांग है कि यमुना किनारे सुरक्षा इंतजाम किए जाने चाहिए, ताकि इस तरीके के हादसों पर लगाम लगाई जा सके. फिलहाल डूबे हुए शक्स को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Yamuna Sansad Campaign: यमुना संसद में उमड़े दिल्ली के तमाम व्यापारी, सरकार से की यह मांग

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details