दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi: दिल्ली में मां बेटी पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली, दोनों की हालत गंभीर - delhi crime news in hindi

दिल्ली में रविवार को मां बेटी पर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाई, जिसमें वे घायल हो गईं. फिलहाल दोनों का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. Unknown miscreants opened fire, Crime in Delhi

Unknown miscreants opened fire
Unknown miscreants opened fire

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 9:35 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के खेड़ा गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा महिला और उसकी बेटी पर कई राउंड गोलियां चलाकर फरार होने का मामला सामने आया है. घटना में महिला को चार-पांच और उसकी बेटी को तीन-चार गोली लगी, जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि हालत बिगड़ता देख उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दरअसल आकाश देवी की बेटी पिंकी हरियाणा के सोनीपत में रहती हैं. पहले आकाश देवी अपने पति के साथ दिल्ली के खेड़ा गांव में ही रहती थी, लेकिन कुछ साल पहले वे यह दोनों सोनीपत में जाकर रहने लगे. महिला के पति की मौत हो चुकी है, जिसे परंपरा अनुसार अंतिम संस्कार उसके खेत में ही स्थान दिया गया था. दिवाली पर मां-बेटी यहीं फूल चढ़ाने आए थे.

यह भी पढ़ें-Noida Murder: दीपावली के दिन पत्नी की गला रेत कर हत्या के बाद पति फरार, पुलिस जांच में जुटी

यह बात हमलावरों को मालूम चलते ही उन्होंने मां-बेटी पर हमला कर दिया. माना जा रहा है कि हमला प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही हुआ है और पति की हत्या के बाद अब इन दोनों को भी मार कर पूरी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की नीयत से इस हमले को अंजाम दिया गया है. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Noida: महादेव ऐप के आरोपियों पर पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details