दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव - Unknown Dead Body found in Delhi

जहांगीरपुरी में एक शख्स का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. इस तरह सड़क पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि सड़क से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी. पढ़ें पूरी खबर...

जहांगीरपुर में सड़क किनारे में शव मिला
जहांगीरपुर में सड़क किनारे में शव मिला

By

Published : May 20, 2022, 6:23 PM IST

दिल्ली:दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा. बताया जा रहा है कि सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद घटनास्थल पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मृत की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम ने जांच पड़ताल के दौरान आसपास के लोगों पूछताछ की है. लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. ऐसे में जहांगीरपुर थाना की पुलिस ने आसपास के थानों में मृतक का फोटा भेजा है. साथ ही लापता लोगों के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है, ताकि मृत व्यक्ति की पहचान हो सके. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सका है. इधर, सड़क किनारे शव मिलने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जहांगीरपुर में सड़क किनारे में शव मिला

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details