दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: आदर्श नगर में अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चलाई गोलियां, इलाज के दौरान मौत - दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके

राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने युवक पर 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई, जिससे युवक घायल हो गया. उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. आदर्श नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

delhi news
अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चलाई गोलियां

By

Published : Jun 26, 2023, 8:57 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर और जहांगीरपुरी इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसके चलते लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. चाकूबाजी और हत्या यहां के लोगों के लिए आम बात हो गई है. ताजा मामला आदर्श नगर थाना इलाके का है. जहां एक 28 साल के युवक पर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चला दी. युवक को करीब 8 गोलियां लगी. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान तनिष्क उपाध्याय के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ आदर्श नगर इलाके में पिछले कई सालों से रह रहा था. गोली चलने की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद आदर्श नगर पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

वहीं शुरुआती दौर में इस पूरे मामले को पुलिस आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है. बताया जा रहा है कि तनिष्क का पहले कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. उन लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले को आपसी रंजिश बताते हुए जांच कर रहे हैं और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Crime In Delhi: किराया न देने पर मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे पर किया जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details