नई दिल्ली:राजधानी की दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ दिल्लीवासियों के चेहरे पर खुशी लाने में भी सराहनीय भूमिका निभा रही है. इसी फेहरिस्त में प्रशांत विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलवाया. बुजुर्ग महिला को देख परिवार के चेहरे पर खुशी की एक अलग ही रौनक देखने को मिली. पुलिस के इस सराहनीय काम के बाद परिवार भी पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थक रहा है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि (Helping elderly under Operation Milap) प्रशांत विहार पुलिस को एक ऑटो चालक नंदू नामक व्यक्ति ने इस महिला के बारे में बताया. उसने कहा कि मधुबन चौक रोहिणी के पास एक करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में बैठी थी. पुलिस यह देखने के बाद उस महिला से पूछताछ करती है, जिसके बाद महिला ने अपना पता ग्राम रामपुर कल्याणगढ़, जिला चित्रकूट, उत्तर प्रदेश का बताया.