दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: कंस्ट्रक्शन कंपनी में दो गार्डस की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - नरेला दो गार्डस की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने बीजी शिर्के कंपनी में दो गार्डस की पीट-पीट कर हत्या कर दी. दोनों ही घायल अवस्था में साइट पर मिले थे. नरेला थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

two security guards beaten to death at bg shirke company at narela
दो गार्डस की पीट-पीटकर की गई हत्या

By

Published : Jun 14, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के नरेला में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. बीजी शिर्के कंपनी में दो गार्डस की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. एक दिन पहले चोट लगे घायल हालत में दोनों सिक्योरटी गार्ड मिले थे. दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. मृतकों की पहचान अमित (22) और सुनील (24) के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों का साइट पर नौकरी करने वाले कुछ गार्ड व बाहरी लोगों से रुपयों की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था.

दो गार्डस की पीट-पीटकर की गई हत्या

घायल अवस्था में दोनों मिले

नरेला इलाके में हुई एक घटना में दो सिक्योरटी गार्ड्स अमित व सुनील की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल यहां आस-पास में बड़ा क्लस्टर एरिया भी है और अक्सर इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर चोरी के लिए बड़ी संख्या में चोरों के समूह इकट्ठा होकर आते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं. नरेला की साइट पर यह दोनों गार्ड साइट की दूसरी मंजिल पर थे. जहां पर खून से लथपथ दोनों घायल अवस्था में मिले थे. आशंका जताई जा रही है कि यहां पर साइड से लोहा आदि चुराने आए चोरों ने गार्ड के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.




पहले भी हुईं कई वारदाते

दिल्ली के नरेला एरिया में डीडीए के फ्लैट बना रही कंपनी बीजी शिर्के में हादसे होना आम बात है. यहां पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. यहां आए दिन कोई न कोई हादसा या वारदात होती रहती है, जिसके चलते बीजी शिर्के कंपनी की साइट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान भी कई बार खड़े हो चुके हैं. अमित और सुनील नाम के दोनों गार्डस के शवों का पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है. वहीं नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details