नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के पास दो गुटों के बीच शनिवार शाम को जमकर चाकूबाजी और गोलीबारी हुई. इस दौरान एक शख्स की चाकू लगने से जबकि दूसरे युवक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए हैं, जिनका जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम में भर्ती कराया गया. बाद में अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल हमलावर फरार चल रहे हैं.
कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के पास शनिवार देर शाम कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते ही झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर चाकूबाजी हुई. बताया जा रहा है कि हमले में आजाद नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि हिमांशु नामक शख्स को गोली मार दी गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं साहिल और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार दो गुटों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था.
पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझती रहीः परिजनों का आरोप है कि इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों को घायल हालत में नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने आजाद नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. दरअसल, बुराड़ी और भलस्वा डेरी थाना इलाके के बीच पुलिस थाने की सीमा विवाद रहती है. इस मामले में भी ऐसा हुआ. दोनों इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन दोनों अपना-अपना अधिकार क्षेत्र बताने को लेकर उलझते रहे.