दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Double Murder in Delhi: भलस्वा डेरी इलाके में दो युवकों की हत्या, दो थानों की पुलिस घंटों विवाद में उलझी रही

राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई है. दो गुटों के बीच झगड़े में जमकर चाकूबाजी और गोलीबारी हुई. इसमें एक शख्स की चाकू लगने से जबकि दूसरे शख्स की मौत गोली लगने से हो गई. इस दौरान बुराड़ी और भलस्वा डेरी थाने की पुलिस आपस में उलझती रही. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:58 AM IST

दिल्ली में डबल मर्डर

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के पास दो गुटों के बीच शनिवार शाम को जमकर चाकूबाजी और गोलीबारी हुई. इस दौरान एक शख्स की चाकू लगने से जबकि दूसरे युवक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए हैं, जिनका जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम में भर्ती कराया गया. बाद में अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल हमलावर फरार चल रहे हैं.

कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के पास शनिवार देर शाम कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते ही झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर चाकूबाजी हुई. बताया जा रहा है कि हमले में आजाद नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि हिमांशु नामक शख्स को गोली मार दी गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं साहिल और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार दो गुटों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था.

पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझती रहीः परिजनों का आरोप है कि इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों को घायल हालत में नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने आजाद नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. दरअसल, बुराड़ी और भलस्वा डेरी थाना इलाके के बीच पुलिस थाने की सीमा विवाद रहती है. इस मामले में भी ऐसा हुआ. दोनों इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन दोनों अपना-अपना अधिकार क्षेत्र बताने को लेकर उलझते रहे.

मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर दोपहर के वक्त जब झगड़ा हुआ और पुलिस को जानकारी दी गई, तब अगर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचती और हस्तक्षेप करती तो शायद आज यह घटना नहीं होती. फिलहाल दोनों थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है. थाने की सीमा विवाद अभी भी जारी है, लेकिन इस पूरे मामले की जांच भलस्वा थाने की पुलिस ने शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली के राजौरी गार्डन में महिला डॉक्टर पर चाकू से किया गया हमला, बुरी तरह हुई घायल

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details