नई दिल्ली:लाल किला पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेम प्रीत सिंह के रूप में की गई है. मनिंदरजीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है जबकि खेम प्रीत सिंह स्वरूप नगर का रहने वाला है. इनकी गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 14 आरोपी लाल किला हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
लाल किला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार, एक आरोपी यूके निवासी - accused arrested in red fort case
लाल किला हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेम प्रीत सिंह के रूप में की गई है.
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार लाल किला हिंसा मामले में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए उनकी टीम लगातार दबिश दे रही थी. हाल ही में मिली एक गुप्त सूचना पर एसीपी राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान मनिंदरजीत सिंह और खेमप्रीत सिंह के रूप में की गई है. मनिंदरजीत सिंह के पिता नीदरलैंड निवासी हैं जिसके चलते उसे वहां की नागरिकता मिली हुई है. वह यूके में रहता है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि वह आईजीआई एयरपोर्ट से बाहर भागने की फिराक में है. गिरफ्तारी के डर से उसने अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और वह भागने की कोशिश कर रहा था. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. वह पहले भी दो आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है.
वीडियो में दिखा था मनिंदरजीत सिंह
पुलिस के अनुसार लाल किला हिंसा की वीडियो में मनिंदरजीत सिंह भाला के साथ साफ दिख रहा है. टेक्निकल जांच से पता चला है कि वह सिंघु बॉर्डर से बुराड़ी, मजनू का टीला होते हुए लाल किले पहुंचा था. यह भी पता चला है कि वह सिंघु बॉर्डर पर अलग-अलग तारीख में गया है. भारत से बाहर भागने के लिए उसने जरमंजीत सिंह नाम से अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे. वह दिल्ली से पहले नेपाल और फिर वहां से यूके भागने की फिराक में था. वह गुरदासपुर में हुए एक दंगे के मामले में शामिल रहा है. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उसके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज है. वह 2020 में भारत आया था और लॉक डाउन के चलते वापस नहीं लौट सका. पुलिस ने अदालत से उसे चार दिन की रिमांड पर लिया है.