दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला इलाके में सरेआम चली कई राउंड गोलियां, एक राहगीर समेत दो की मौत - नरेला मर्डर कैस

दिल्ली के नरेला इलाके में देर रात कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

two people died in narela firing
नरेला गोलीबारी मौत

By

Published : Dec 31, 2020, 3:08 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार देर रात कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में एक राहगीर भी शामिल है. पुलिस घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण मान कर चल रही है. जानकारी के अनुसार कुरैनी गांव निवासी 24 साल का शाहनवाज बुधवार रात करीब नौ बजे गांव के प्रवेश द्वार पर खड़ा था. तभी कार सवार बदमाशों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी.

इस दौरान एक राहगीर भी गोलीबारी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कारसवार बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

एक राहगीर सहित दो की हुई मौत

जांच में दूसरे मृतक की पहचान 30 साल के सर्फुद्दीन के तौर पर हुई है, जो गांव में किराएदार के तौर पर रहता था. हालांकि उसके काम के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

स्पेशल स्टाफ एवं थाने की पुलिस टीमें, बदमाशों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों से शाहनवाज के दोस्तों एवं दुश्मनों के बारे में जानकारी ली जा रही है. शाहनवाज पहले एनडीपीएल में चालक का काम करता था, लेकिन बाद में उसने नौकरी छोड़ दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details