नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके के सनोट गांव में दो बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को एक व्यक्ति पर गोली चला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना उस समय घटी, जब व्यक्ति अपने घर का कुछ सामान लेने के लिए निकला था.
घटना के बाद लोगों ने घायल व्यक्ति को नजदीकी हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि, व्यक्ति की हालत बिगड़ते देख उसे सरोज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. बताया गया कि व्यक्ति को पीठ पर गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक, घायल का नाम नरेंद्र है और उसकी उम्र 52 साल है. वह प्रॉपर्टी से संबंधित काम करता है और उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. वारदात को क्यों और किन लोगों ने अंजाम दिया, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.