दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Two Notorious Miscreants Arrested: स्पेशल स्टाफ टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान चांद और मोहम्मद शकलाद के रूप में हुई है. दोनों आरोपी झपटमारी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

two notorious miscreants arrested
two notorious miscreants arrested

By

Published : Mar 16, 2023, 12:36 PM IST

स्पेशल स्टाफ टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली:राजधानी के उत्तरी पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश चोरी, झपटमारी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस टीम को इलाके में पेट्रोलिंग करने के दौरान गुप्त सूचना मिली की दो कुख्यात बदमाश बवाना जेजे कॉलोनी के पास पहुंचने वाले हैं. पुलिस के पास पहले ही यह जानकारी थी कि दोनों ही बदमाश कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रह चुके हैं और एक के बाद एक कई वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं.

मिली जानकारी के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने बताए गए ठिकाने पर जाल बिछाया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 8 लोगों की एक टीम बनाई गई. टीम ने राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के रेड लाइट पर ट्रैप लगाया था. जैसे ही इनफॉर्मर ने बदमाशों की बाइक को आते हुए देखा, उसने पुलिस को तुरंत ही इसकी जानकारी दी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-firing case in delhi: ससुराल में फायरिंग करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

इन दोनों बदमाशों की पहचान चांद और मोहम्मद शकलाद के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनके द्वारा अंजाम दिए गए 10 आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है और इनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इससे पहले द्वारका में सेंधमारी और चोरी करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से आभूषण सहित टीवी और स्पीकर जैसे घर के कई सामान बरामद किए थे.

यह भी पढ़ें-द्वारकाः रात में सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details