दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट - मुकंदपुर पार्ट 2

दिल्ली में बदमाशों ने आदर्श नगर थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल के बाहर से दो लड़कों को अगवा कर लिया और जमकर पिटाई कर दी. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर लापवाही का गंभीर आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 7:55 AM IST

बेरहमी से छात्रों को पिटा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाशों हौसले इन दिनों काफी बुलंद हैं. उन्हें कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है. यही कारण है कि ये दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नया आदर्श नगर थाना इलाके का है, जहां एक सरकारी स्कूल के बाहर से दो लड़कों को अगवा कर लिया और जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लड़कों ने 11वीं में पढ़ने वाले दो लड़कों को आदर्श नगर के एक सरकारी स्कूल के बाहर से जबरन अगवा कर लिया और बाइक पर बैठा कर अपने साथ मुकंदपुर पार्ट 2 ले आए जहां आरोपी लड़कों के कुछ अन्य दोस्त पहले से ही मौजूद थे. आरोपी लड़कों ने दोनों पीड़ित लड़कों को बेरहमी से पीटा. लाठी-डंडों और बेल्ट की बरसात कर दी. मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पीड़ित लड़कों की जान बचाई.

बदला लेने के लिए कर दी पिटाई:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल लड़कों को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार करीब 6 महीने पहले आदर्श नगर स्कूल में ही पढ़ने वाले कुछ लड़कों का झगड़ा पीड़ित लड़कों के दोस्त के साथ हुआ था. इस मामले में बदला लेने के लिए आरोपी लड़कों ने 11वीं के दोनों लड़कों को अगवा कर बुरी तरीके से पीटा और उसके बाद मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वहीं पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर लापवाही का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस समय से नहीं पहुंची. और ना ही कोई कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

  1. यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने शराब की बोतल से मारा है..., दिल्ली एम्स में गाजियाबाद के बच्चे की मौत के बाद वीडियो वायरल
  2. Crime in Delhi: फर्जी डिग्री बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ऑफिस से किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details