दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ट्यूशन टीचर की दरिंदगी, मासूम बच्चियों को बेरहमी से पीटा - दिल्ली क्राइम समाचार

दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक ट्यूशन टीचर ने 6 और 8 साल की बच्चियों को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी पुलिस को नोटिस दिया है. Brutality of Tuition Teacher in Delhi

Brutality of Tuition Teacher in Delhi
Brutality of Tuition Teacher in Delhi

By

Published : Sep 2, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 5:40 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में क्लास 6 और 8 साल की बच्चियों को ट्यूशन टीचर ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. इससे शरीर पर जख्म के निशान पड़ गए हैं. मासूम खौफ में है. वह डर के मारे कुछ नहीं बोल रहीं. बताया जा रहा है कि इन मासूम बच्चियों को महज इसलिए प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरीके से मारा, क्योंकि इन्होंने मैथ के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी. मामला दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर पार्ट 2 का है.

दोनों मासूम कुलदीप से ट्यूशन पढ़ने जाती थी. कुलदीप मुकुंदपुर पार्ट -2 के गली नंबर 8 का रहने वाला है. वह पिछले 1 महीने से गली की कई बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा है. उसने दोनों को गणित का 1 सवाल सुलझाने के लिए दिया, लेकिन जब उसका जवाब ये नहीं बना पाई तो पत्नी पिंकी संग मिलकर प्लास्टिक की पाइप से मारा. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली परिवार वालों ने भलस्वा डेरी थाना इलाके में सूचना दी. पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है.

वहीं, जैसे ही इस घटना की जानकारी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली. उन्होने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया. ट्यूशन टीचर की गिरफ्तारी के लिए ही महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस भेजा था. बता दें, पढ़ाई के संबंध में बच्चों को मारना पीटना पूरी तरीके से गैरकानूनी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 2, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details