नई दिल्ली :दिल्ली में क्लास 6 और 8 साल की बच्चियों को ट्यूशन टीचर ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. इससे शरीर पर जख्म के निशान पड़ गए हैं. मासूम खौफ में है. वह डर के मारे कुछ नहीं बोल रहीं. बताया जा रहा है कि इन मासूम बच्चियों को महज इसलिए प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरीके से मारा, क्योंकि इन्होंने मैथ के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी. मामला दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर पार्ट 2 का है.
दोनों मासूम कुलदीप से ट्यूशन पढ़ने जाती थी. कुलदीप मुकुंदपुर पार्ट -2 के गली नंबर 8 का रहने वाला है. वह पिछले 1 महीने से गली की कई बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा है. उसने दोनों को गणित का 1 सवाल सुलझाने के लिए दिया, लेकिन जब उसका जवाब ये नहीं बना पाई तो पत्नी पिंकी संग मिलकर प्लास्टिक की पाइप से मारा. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली परिवार वालों ने भलस्वा डेरी थाना इलाके में सूचना दी. पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है.