दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पति से परेशान होकर महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, लोगों ने बचाया - woman suicide try in outer delhi

सिरसपुर गांव में रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने के लिए पहुंची महिला ट्रेन की चपेट से बाल-बाल बच गई. आसपास के लोगों ने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी.

महिला ने की खुदकुशी की कोशिश
महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Dec 13, 2021, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: सिरसपुर में पति से परेशान होकर महिला ने खुदकुशी की कोशिश की, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया. यह महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी. महिला का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है. पुलिस ने भी शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की.

दिल्ली के सिरसपुर गांव में रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने के लिए पहुंची महिला ट्रेन की चपेट से बाल-बाल बच गई. आसपास के लोगों ने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी. महिला का अपने ही पति पर मारपीट करने का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है. महिला ने बताया कि पति से परेशान होकर वह खुदकुशी करने आयी है. महिला के साथ दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे, महिला सिरसपुर रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने के लिए पहुंची थी कि तभी मोनू नाम के एक व्यक्ति की नजर पड़ी और उसमें महिला को वहां से बचाया और स्थानीय पुलिस को सूचना भी दी. समय पुर बादली थाना पुलिस ने महिला को डॉक्टरी के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच में जुटी.

महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

सिरसपुर में पति से प्रताड़ित होकर महिला ने सोमवार की सुबह आत्महत्या का प्रयास करना चाहा, हालांकि उसे स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया. वहीं महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ रेलवे ट्रेक पर खुदकुशी करने पहुंची थी. तभी सुबह के समय घूमने आए स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह बचा लिया.

ये भी पढ़ें-सैलरी लेकर घर नहीं लौट पाया युवक...

पूछताछ करने पर महिला ने पति पर आरोप लगाते हुआ कहा कि उसका पति ना कमाता है ना कमाने देता और शराब के नशे में मारपीट भी करता है. इसी बात से परेशान होकर महिला रेलवे ट्रैक पर खुशी करने के लिए पहुंचे लेकिन कुछ लोगों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए महिला को खुदकुशी करने से रोका और उसे बचा लिया.

महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की तरफ से भी समय पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिसकी वजह से महिला इस कदर परेशान हो गई कि उसे कोई सहारा दिखाई नहीं दिया और आखिरकार वह खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई. फिलहाल पुलिस लगातार महिला से बातचीत करने में जुटी हुई और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details