नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को आए आंधी तूफान में जगह-जगह से कई पेड़ गिरने की खबरें आई. इस आंधी तूफान में मॉडल टाउन इलाके में भी कई पेड़ गिरे, जिसमें एक पेड़ भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की गाड़ी पर भी गिर गया, जिससे उनका कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि पेड़ गिरते वक्त सांसद प्रवेश वर्मा की गाड़ी में कौई मौजूद नहीं था.
राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम आंधी-तूफान और तेज बारिश के दौरान कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आईं, जिसमें मॉडल टाउन इलाके में भी कई जगहों पर पेड़ गिरे जिसकी वजह से यातायात बाधित हुआ. सांसद प्रवेश वर्मा भी आंधी तूफान में हुए नुकसान से बच नहीं पाए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की गाड़ी मेन रोड पर खड़ी हुई थी, जिस वक्त तेज हवाएं शुरू है. इसी तेज आंधी और तूफान में उनके गाड़ी के उपर एक पेड़ गिर गया जिससे पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस वक्त गाड़ी के अंदर कोई मौजूद नहीं था.