नई दिल्ली:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों के विरोध में आज ट्रांसपोर्टर अलग-अलग जगह पर ब्लैक डे मना रहे हैं. इस दौरान ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी गाड़ियों के ऊपर काले झंडे लगाए और अपने-अपने जिले में DM को पेट्रोल व डीजल के दाम कम करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. वहीं संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पर राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन व दूसरी कई संस्थाओं के पदाधिकारी इकट्ठा हुए और धरना दिया.
गाड़ियों में काला झंडा लगाकर विरोध
ट्रांसपोर्टर्स ने आज गाड़ियों को बंद नहीं किया बल्कि गाड़ियों पर काले झंडे लगाए और केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों से ही टैक्स कम कर पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने का अनुरोध किया है. ट्रांसपोर्टर्स ने आज 28 जून 2021 को ब्लैक डे मनाने की घोषणा पहले ही कर दी थी.