दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स ने मनाया काला दिवस - दिल्ली ट्रांसपोर्टर्स चक्काजाम चेतावनी

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों के विरोध में आज ट्रांसपोर्टर्स ने अलग-अलग जगह पर ब्लैक डे मनाया. इस दौरान ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी गाड़ियों के ऊपर काले झंडे लगाए और अपने-अपने जिले में DM को ज्ञापन सौंपा. वहीं संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पर राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन व दूसरी कई संस्थाओं ने धरना-प्रदर्शन किया.

Transporters Association protested against petrol prices putting black flags in vehicles गल
पेट्रोल-डीजल के विरोध में ट्रांसपोर्टर्स ने मनाया काला दिवस

By

Published : Jun 28, 2021, 8:21 PM IST

नई दिल्ली:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों के विरोध में आज ट्रांसपोर्टर अलग-अलग जगह पर ब्लैक डे मना रहे हैं. इस दौरान ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी गाड़ियों के ऊपर काले झंडे लगाए और अपने-अपने जिले में DM को पेट्रोल व डीजल के दाम कम करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. वहीं संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पर राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन व दूसरी कई संस्थाओं के पदाधिकारी इकट्ठा हुए और धरना दिया.

गाड़ियों में काला झंडा लगाकर विरोध

ट्रांसपोर्टर्स ने आज गाड़ियों को बंद नहीं किया बल्कि गाड़ियों पर काले झंडे लगाए और केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों से ही टैक्स कम कर पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने का अनुरोध किया है. ट्रांसपोर्टर्स ने आज 28 जून 2021 को ब्लैक डे मनाने की घोषणा पहले ही कर दी थी.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लगने लगी Sputnik V वैक्सीन, जानिए कीमत


चक्का जाम करने की दी चेतावनी
कई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने ट्रांसपोर्टर्स की मांगों को नहीं माना तो आने वाले समय में समस्त ट्रांसपोर्टर यूनियन एकजुट होकर राजधानी दिल्ली में चक्का जाम करेंगे. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.


ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन किया है और सरकार को चेतावनी दे चुके हैं लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा है. अब इस बार की चेतावनी का सरकार पर कितना असर पड़ता है और पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को सरकार वापस लेती है या नहीं यह तो कुछ समय बाद ही साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details