दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैलाश गहलोत ने किया नजफगढ़ का दौरा,अधिकारियों को दिए निर्देश - Delhi transport Minister visited DMRC site

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ का दौरा किया. इस दौरान बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़क को देखा. उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आसपास की संपत्तियों को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए.

Transport Minister of Delhi Government Kailash Gehlot visited DMRC site
नजफगढ़ का दौरा

By

Published : May 20, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को ढांसा मेट्रो स्टेशन और खैरा मोर क्रॉसिंग पर डीएमआरसी साइट का दौरा किया.जहां कल रात भारी बारिश के दौरान सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था.

साइट के पास खड़ा एक ट्रक भी सड़क में गड्ढे होने के कारण उसमें गिर गया. लेकिन सौभाग्य से कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ. इस दौरान परिवहन मंत्री के साथ दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के एमडी, विशेष परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग, डीजेबी, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्र के एसडीएम भी थे.

मामले की जांच के आदेश दिए
परिवहन मंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.परिवहन विभाग के अधिकारियों को घटना के कारणों का पता लगाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी अधिकारियों को दे दिए हैं. डीएमआरसी ने सड़क के एक हिस्से में गड्ढे को भरना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः अब 30 सितंबर तक भर सकेंगे आयकर रिटर्न, जून में आएगा नया पोर्टल

कल रात हुई तेज बरसात के बाद हुए इस हादसे के मद्देनजर दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आसपास की संपत्तियों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया. ताकि डीएमआरसी द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को पर्याप्त मुआवजा दिया जा सके.

यह भी पढे़ं:केंद्र ने दिया 15 साल पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details