दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुकरबा चौक: साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

मुकरबा चौक के पास साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता अश्वनी बागड़ी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए नजर आए.

traders protest at mukarba chowk and demand on weeekly market
साप्ताहिक बाजार प्रोटेस्ट

By

Published : Jul 25, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान से ही साप्ताहिक बाजार बंद हैं. सरकार के आदेश पर साप्ताहिक बाजारों को बंद किया गया था, क्योंकि जहां बाजार लगते हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकता था. वहीं अब इन बाजारों को चलाने वाले आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और बाजार खुलवाने की मांग कर रहे हैं.

साप्ताहिक बाजार के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

अब लोगों ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. इसी बीच आज दिल्ली के मुकरबा चौक ऑटो स्टैंड पर साप्ताहिक बाजार चलाने वाले व्यापारियों और कांग्रेसी नेता अश्वनी बागड़ी ने प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने मांग की है कि कुछ शर्तों के साथ साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने की अनुमति दें.

नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिग का पालन

इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए. लोगों ने एक-दूसरे के बिल्कुल नजदीक खड़े होकर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग शायद कोरोना वायरस महामारी को भूल गए. यही कारण है कि सरकार सप्ताहिक बाजार चलाने के आदेश नहीं दे रही है.

बता दें कि सप्ताहिक बाजारों को खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है. अब देखना होगा कि सरकार पर इस प्रदर्शन का क्या असर होता है. साथ ही यह सवाल भी उठता है कि प्रदर्शनकारी खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, तो बाजारों में नियमों का पालन कैसे हो सकेगा.

Last Updated : Jul 25, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details