सदर बाजार में सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन नई दिल्लीःदिल्ली निगम चुनाव को खत्म हुए लगभग दो महीने होने जा रहे हैं, किंतु अभी तक मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है. एमसीडी ने दुकानों को सील करना शुरू कर दिया है. दिल्ली के सदर बाजार में आने वाली मिठाई पुल मार्केट की लगभग 40 दुकानें सील कर दी गई है. दुकानदार और व्यापारी अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि निगम चुनावों में भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही चुनाव के दौरान वादा किया था कि दिल्ली में सिलिंग नहीं होगी, किंतु चुनाव खत्म होने के दो महीने बाद ही दिल्ली में सिलिंग का सिलसिला जरूर शुरू हो चुका है. वहीं दिल्ली के सदर बाजार मिठाई पुल चौक पर एमसीडी द्वारा लगभग 40 दुकानों को सील किया गया है. दुकानदार और व्यपारियों में एमसीडी की इस करवाई से काफी नाराजगी है और वे अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
MCD की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यापारी ये भी पढ़ेंः LG के साथ मीटिंग के बाद भड़के केजरीवाल, कहा- आपको अच्छा संवैधानिक एक्सपर्ट रखने की जरूरत
प्रदर्शन में व्यपारियों का साथ सदर बाजार मार्केट के तमाम व्यापारी शामिल हो गए हैं. वहीं, इस प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व महापौर जयप्रकाश भी शामिल हुए. इसके अलावा, इसमें आम आदमी पार्टी की नई बनी निगम पार्षद उषा शर्मा भी शामिल हुई हैं. दोनों ने ही व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द दुकानें खुलेंगी. उन्होंने एमसीडी की इस करवाई को गलत बताया और इसके लिए एक दूसरे की पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया. वहीं दोनों नेताओं ने व्यापारियों से कहा कि जो दुकानें बंद की गई है, उसे जल्द ही खोला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Air India urination case: कोर्ट में शंकर बोला- मैंने नहीं, महिला ने खुद किया था पेशाब, जानें, जज का रिएक्शन