दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की हड़ताल, आज हो सकता है खत्म - बार एसोसिएशन

इस बैठक में यह सहमति बनी कि राऊज एवेन्यू में शुरू हो रहे कोर्ट में सभी जिलों के सीबीआई कोर्ट और द्वारका का लेबर कोर्ट ही शिफ्ट होगा. हालांकि अभी हाईकोर्ट ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है.

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की हड़ताल, आज हो सकता है खत्म

By

Published : Apr 2, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की पिछले तीन दिनों से चल रही हड़ताल आज खत्म होने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल दिल्ली बार एसोसिएशन के सदस्यों और दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ हुई.

इस बैठक में यह सहमति बनी कि राऊज एवेन्यू में शुरू हो रहे कोर्ट में सभी जिलों के सीबीआई कोर्ट और द्वारका का लेबर कोर्ट ही शिफ्ट होगा. हालांकि अभी हाईकोर्ट ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है.

हड़ताल का आह्वान तीस हजारी कोर्ट बार एसोसिएशन ने किया है. ये हड़ताल तीस हजारी कोर्ट के कुछ कोर्ट को नवगठित राऊज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शिफ्ट करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की जा रही है.

आज हो सकता है फैसला
तीस हजारी कोर्ट में चीफ जस्टिस के साथ वकीलों की हुई, इस बैठक में ही इस फैसले पर भी विचार किया जाएगा. अगर वकील चीफ जस्टिस से बैठक के बाद हुए फैसले से संतुष्ट होंगे तो इस बात की पूरी संभावना है कि मंगलवार को हड़ताल खत्म कर दी जाए. अगर कोई समाधान नहीं निकला तो वकील कल यानि 3 अप्रैल को हाईकोर्ट पर प्रदर्शन पर विचार कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details