नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 जून तक निगम का सारा पैसा दिल्ली सरकार ने नहीं दिया तो केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि दिल्ली सरकार के पास उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 1542 करोड़ 40 लाख रुपये बकाया हैं.
'पैसे नहीं दिए तो होगा धरना प्रदर्शन'
बता दें कि पिछले काफी समय से फंड की किल्लत से जूझ रहे उत्तर दिल्ली नगर निगम ने फंड एकत्रित करने के लिए कई नीतियां अपनाई लेकिन उसका कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है.
बीजेपी नेता तिलकराज कटारिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 30 जून तक का समय दिया है. ताकि निगम को विकास कार्य करने में आसानी हो सके और निगम अपने कर्मचारियों को वेतन भी समय पर दे सके.
केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया
तिलकराज कटारिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जितने भी कर्मचारी हैं उन्हें समय पर वेतन इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी में भ्रष्टाचार है.
उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर निगम को फंड मिलता है, लेकिन निगम के कर्मचारियों को वेतन 3 से 4 महीने की देरी से मिलता है.
'मुख्यमंत्री ने पैसा नहीं दिया तो होगा धरना प्रदर्शन' 'धरने के बाद केजरीवाल की आंख खुलती है'
तिलकराज ने कहा कि हर दूसरे दिन मजबूरन कर्मचारियों को धरने पर जाना पड़ता है तब जाकर अरविंद केजरीवाल की आंख खुलती है और तब वो फंड का पैसा रिलीज करते हैं. उन्होंने आगे कहा अभी हाल ही में हिंदूराव अस्पताल के केस में ऐसा ही हुआ था. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने मात्र 50 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था.