नई दिल्ली:मंगलवार को दिल्ली के सब्जी मंडी के रोशना रोड पर दो किन्नर समुदायों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में तीन किन्नर घायल हो गये. दरअसल किन्नरों के एक समहू ने त्योहारों की बधाई लेने गई दूसरे किन्नर के समूह पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें तीन किन्नर घायल हो गये. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घायल किन्नर के मुताबाक त्योहारों के मौके पर जब ये बधाई लेने गए हुए थे तभी अचानक किन्नरों के दूसरे समूह ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. किन्नर ने बताया कि पहले उसपर मिर्च पाउडर डाला और फिर बेल्ट, हॉकी स्टिक और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. उसे बीच सड़क निरवस्त्र कर बेल्ट से पीटा गया. एक घंटे तक इस हंगामे को लोग तमाशबीन बन देखते रहे. 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी पीसीआर तक नहीं पहुंची.