दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किन्नरों के दो समूह में खूनी संघर्ष, तीन घायल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई - दिल्ली सब्जी मंडी

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के रोशना रोड पर किन्नरों का एक समूह दूसरे समूह पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें तीन किन्नर घायल हो गए. फिसहाल इस मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

kinnar communities
kinnar communities

By

Published : Oct 13, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:17 AM IST

नई दिल्ली:मंगलवार को दिल्ली के सब्जी मंडी के रोशना रोड पर दो किन्नर समुदायों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में तीन किन्नर घायल हो गये. दरअसल किन्नरों के एक समहू ने त्योहारों की बधाई लेने गई दूसरे किन्नर के समूह पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें तीन किन्नर घायल हो गये. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घायल किन्नर के मुताबाक त्योहारों के मौके पर जब ये बधाई लेने गए हुए थे तभी अचानक किन्नरों के दूसरे समूह ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. किन्नर ने बताया कि पहले उसपर मिर्च पाउडर डाला और फिर बेल्ट, हॉकी स्टिक और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. उसे बीच सड़क निरवस्त्र कर बेल्ट से पीटा गया. एक घंटे तक इस हंगामे को लोग तमाशबीन बन देखते रहे. 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी पीसीआर तक नहीं पहुंची.

किन्नरों के दो समूह के खूनी संघर्ष में तीन घायल.

ये भी पढ़ें: नकली पेट्रोलियम पदार्थों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का माल बरामद

पीड़ित किन्नरों का कहना है कि पहले भी हमारे ऊपर इस तरह हमला हो चुका है. पीड़ित किन्नर का कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए. पुलिस ने किन्नर होने के चलते हमारी शिकायत भी नहीं लिखी और कहा कि खुद जाकर MLC करवा लो. पीड़ित किन्नर का कहना है कि दूसरे समूह के किन्नरों ने हमें मारा भी और हमारा सारा पैसा, मोबाइल और ज्वेलरी भी लूट ली.

सबसे हैरानी की बात ये हैं कि एक घंटे तक किन्नरों के दो समूह में खूनी संघर्ष चलता रहा लेकिन फोन करने के बाद भी वहां कोई पुलिस या पीसीआर नहीं पहुंची.

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details