नई दिल्ली: साइबर पुलिस ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह लोग एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और जिनसे पूछताछ लगातार जारी है.
पुलिस को अगस्त महीने में शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर पॉइंट ऑफ सेल मशीन (point of sale machine) का इस्तेमाल कर करीब ढाई लाख रुपए निकाल लिए गए. साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एच को रमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा गिरोह तेजी से अपना जाल फैला रहा है जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों को खाली कर देता है. यह गैंग ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्ति, कम उम्र के बच्चे और महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. पुलिस ने इनके पास से 9 पॉइंट ऑफ सेल मशीन, 17 डेबिट कार्ड 10 चेक बुक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.
जांच के क्रम में मालूम हुआ कि शिकायतकर्ता के पैसे जयपुर के एक पीयूसी के माध्यम से निकाले गए थे. इसके बाद पुलिस ने केवाईसी जानकारी निकाली और उसी जानकारी के आधार पर सिरसा में छापेमारी कर सुखदेव सिंह और गगन सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पहले वह बैंक में चालू खाता खुलवाते थे और नेट बैंकिंग शुरू करवाते थे. इसके बाद पेटीएम से पीयूसी मशीन मंगवाते थे. सुखदेव इन मशीनों की आपूर्ति गगन सोनी को करता था. गगन सोनी इस मशीन को पांडे उर्फ जितेंद्र और अपने अन्य सहयोगियों को दिल्ली में देता था.