नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. तीन आरोपियों ने 16 साल की किशोरी के साथ घटना को अंजाम दिया है. मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है. पीड़िता नौवीं कक्षा की छात्रा है. शाहबाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दरअसल, शाहबाद डेयरी थाना इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ जा रही थी. तभी एक पार्क के पास दोनों बातचीत कर करने लगे. बात करते-करते काफी समय बीत गया. अधेरा होने के कारण पार्क के आसपास सन्नाटा हो गया था. दोनों पार्क से निकलकर घर की तरफ जा ही रहे थे कि इसी दौरान चार युवक मौके पर पहुंचे और किशोरी के दोस्त के साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया. उसके बाद आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज: पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें दो की पहचान बॉबी और राहुल के तौर पर हुई है. जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.