दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 31, 2021, 5:05 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:43 AM IST

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर: ग्रामीणों को विदेशों से आ रहीं धमकियां, अलीपुर थाने में शिकायत दर्ज

सिंघु बार्डर पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों की किसानों के साथ झड़प के बाद अब ग्रामीणों को देश ही नहीं बल्कि विदेशों से फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. ग्रामीणों ने अलीपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Threats to villagers coming from abroad in Singhu borderThreats to villagers coming from abroad in Singhu border
ताजपुर ग्रामीणों को विदेशों से आ रहीं धमकियां

नई दिल्ली:सिंघु बार्डर पर शुक्रवार को पिछले 2 महीने से बंद हाईवे को खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों और किसानों के बीच में झड़प हुई थी. अब इसको लेकर ग्रामीणों को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें कई अलग-अलग देशों से फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसको लेकर ताजपुर के अजय और कुछ ग्रामीणों ने अलीपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों को विदेशों से आ रहीं धमकियां

किसानों से हुई थी झड़प

दरअसल, नए कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले दो महीने से धरने पर बैठे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो चुका है. वहीं 26 जनवरी के दिन किसानों की तरफ से की गई हिंसा के बाद स्थानीय़ लोगों का सब्र का बांध टूट गया और वे आंदोलन स्थल खाली कराने के लिए पहुंच गए. इस दौरान किसानों के साथ उनकी झड़प भी हुई. जिसके बाद अब ग्रामीणों को देश से ही बल्कि विदेशों से भी फोन कर धमकियां दी जा रही हैं.

विदेशों से आ रहे फोन
ताजपुर गांव के अजय वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की शाम से लगातार कनाडा, मलेशिया सहित कई देशों से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. उन्हें देश के विभिन्न जगहोें से भी धमकी भरे फोन किए गए हैं. जिनका रिकार्डिंग भी उनके पास है. उन्होंने पुलिस को सुबूतों के साथ शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है. साथ ही कुछ अन्य ग्रामीणों को भी धमकी भरे फोन आए, जिसकी शिकायत अली पर थाने में दी जा चुकी है. बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस शिकायतों की जांच को साइबर सेल को भेज सकती है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details