दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने 24 घंटे में चोरी की वारदात को सुलझाया

दिल्ली में प्रशांत विहार में एक चोरी की वारदात हुई.रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम (team of special staff) ने महज 24 घंटे में चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया. गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान रोहिणी सेक्टर 25 निवासी पवन उर्फ रघु के रूप में हुई है. रघु के खिलाफ पहले से ही 6 मामले दर्ज है.

स्पेशल स्टाफ की टीम की गिरफ्त में चोर
स्पेशल स्टाफ की टीम की गिरफ्त में चोर

By

Published : Nov 19, 2022, 3:53 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने महज 24 घंटे में मामले को सुलझा दिया (Theft incident solved) है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का एक लैपटॉप भी बरामद किया है. पकड़ा आरोपी सेंधमारी के पांच और एक आर्म्स एक्ट के एक मामले में शामिल रहा है. आगे की जांच जारी है.

रोहिणी सेक्टर -25 का निवासी है आरोपी पवन उर्फ रघु :रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी सेक्टर -25 के निवासी पवन उर्फ रघु के रूप में हुई है. दरअसल 16 नवंबर को रोहिणी सेक्टर- 14 के प्रिया अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चोरी की शिकायत प्रशांत विहार थाने में दर्ज की गई. जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रात के समय किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस कड़ी में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें :-जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, बीजेपी हमलावर

पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन मामले :जांच के दौरान टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर एक लड़के की पहचान की जो चोरी मे शामिल था. टीम ने तत्काल गुप्त सूचना पर रोहिणी सेक्टर -25 में छापेमारी कर चोरी के मामले शामिल आरोपी को पकड़ लिया. उसके कब्जे से चोरी का एक लैपटॉप भी बरामद किया गया. जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के डीसीपी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पहले भी सेंधमारी के पांच और आर्म्स एक्ट के एक मामले में आरोपी रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details