नई दिल्ली:दिल्ली के अलीपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरी की पूरी वारदात दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से एसी, फ्रिज के साथ अन्य सामान और करीब डेढ़ लाख रुपए कैश की चोरी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.
दरअसल, अलीपुर इलाके के हिरनकी कुशक रोड पर बने हिमालय प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय पर बीती रात चोरों ने दो एलईडी, बाथरूम में लगी नल, तीन AC, 8 पंखे, एक फ्रिज, पानी की मोटर व कई चीजे चुरा कर ले गए. इस दौरान कार्यालय में सीसीटीवी लगे हुए थे. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कार्यालय के बराबर में एक बड़ा गेट है. उस गेट का ताला तोड़कर वह टेंपो को सीधा अंदर लेकर चले गए. उसके बाद चोर बड़े ही तसल्ली पूर्वक समान टेंपो में लोड कर चले गए.