नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी जिला अंतर्गत प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल शोरूम में चोरी का मामल सामने आया है. चोरों ने मोबाइल शोरूम में धावा बोलकर 43 मोबाइल फोन और 1 लाख 75 हजार रुपए नकद चुरा लिए हैं. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके बाद प्रेम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दुकानदा की शिकायत के बाद प्रेम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मंगलवार शाम के वक्त गिरिराज इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप के मालिक अपनी दुकान को बंद करके हर रोज की तरह चले गए थे और बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
दुकानदार ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसकी दुकान पर 1 लाख 75 हजार रुपए नकद थे जो चोरी हो गए. साथ ही 43 मोबाइल फोन भी चोर अपने साथ ले गए हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां दिल्ली पुलिस जांच करने के लिए मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद पाई गई. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम, क्राइम टीम और लोकल पुलिस पहुंची है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके.