दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केशव पुरम: बंदूक की नोक पर कर्मचारी से लूट लिए 50 लाख - theft in keshav puram

दिल्ली के केशवपुरम में बाइक सवार बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर उससे पचास लाख रुपये लूट लिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

theft case at keshav puram in delhi
दिल्ली के केशव पुरम में पचास लाख की लूट

By

Published : Jan 22, 2020, 6:49 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी एक बानगी केशवपुरम थाना इलाके में देखने को मिली . जहां चलती फिरती रोड पर दो बदमाशों ने एक कंपनी के कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी और पचास लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए.

दिल्ली के केशव पुरम में पचास लाख की लूट

मिली जानकारी के अनुसार केशवपुरम के प्रेमबाड़ी पुल पर सोमवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर उससे पचास लाख रुपये लूटे और मौका-ए-वारदात से फरार हो गये . घटना के समय दो कर्मचारी अशोक विहार स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मालिक से पैसे लेकर रोहिणी स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

पीड़ित ने बताई आपबीती
पीड़ित भूपेंद्र ने बताया कि प्रेमबाड़ी पुल के पास ही बाइक पर सवार दो लोग आए और अचानक ही पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने पहले से ही रेकी कर रखी थी कि यह लोग पैसे से भरा हुआ बैग लेकर जा रहे हैं और गोली मारने की धमकी देकर बंदूक की नोक पर पचास लाख की लूट को अंजाम देकर मौका-ए-वारदात फरार हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को प्रेमबाड़ी पुल पर लूटपाट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारी भूपेंद्र और राजहंस मिले. जिन्होंने पूरी घटना बताई.


फिलहाल पुलिस पीडि़त के बयान पर मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. साथ ही पीड़ित कर्मचारियों से भी पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details