दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी: लव-मैरिज की ट्रीट ने ले ली कारोबारी की जान! चारों आरोपी गिरफ्तार - रोहिणी सेक्टर-3

दिल्ली के रोहिणी में आइसक्रीम को लेकर शुरू हुए झगड़े में एक कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साउथ रोहिणी पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

Rohini Delhi
साउथ रोहिणी पुलिस

By

Published : Mar 13, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली:रोहिणी सेक्टर-3 की मेन सड़क पर एक कारोबारी की कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. साउथ रोहिणी पुलिस टीम ने वारदात के महज 5 घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या

मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि बुधवार रात को मृतक अमित और उसके जीजा आइसक्रीम लेने के लिए गए थे, जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों से आइसक्रीम को लेकर उनकी कहासुनी हुई. जहां से अमित और उसके जीजा वापस घर आने लगे.

जमकर हुई मारपीट

रास्ते में उन्हें उनका एक जानकार ईशांत मिला, जिसे उन्होंने सारी बात बताई. पता चला कि झगड़ा करने वाले लोग ईशांत के ही जानकार हैं. जिसके बाद अमित और उसके जीजा ईशांत की गाड़ी में बैठकर वापस आइसक्रीम की दुकान पर पहुंचे, जहां से कुछ ही दूरी पर उन्हें युवक मिल गए, जिनसे उनकी फिर से कहासुनी हो गई.

दोनों पक्षों का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गयी और फिर आरोपियों ने ईशांत की गाड़ी में पड़े डंडे और लात-घूंसों से अमित को इतना मारा कि अस्पताल में अमित की मौत हो गई.

पढ़े-लिखे हैं आरोपी

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपी पढ़े-लिखे हैं और उनमें से 2 सगे भाई हैं. एक MBBS पूरी कर चुका है और जल्द ही डॉक्टर बनने वाला था, जबकि बाकी अन्य सभी प्राइवेट जॉब करते हैं. आरोपियों में से एक करन हाल ही में हुई अपनी लव मैरिज की पार्टी देने के लिए आइसक्रीम की दुकान पर सभी को ट्रीट दे रहा था.

इसी दौरान मृतक अमित और उसके जीजा वहां आये और उन्हें भी इसी खुशी में आइसक्रीम खाने को कहा और पैसे देने से मना कर दिया. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में झगड़ा शुरू हो गया. आरोपियों की पहचान करन, लक्ष्य, अविनाश और धीरज के रूप में हुई है. जिसमें करन और लक्ष्य सगे भाई हैं जो विजय विहार में रहते हैं. जबकि अविनाश अवंतिका का रहने वाला है.

5 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को रात करीब 1 बजे इस वारदात की सूचना मिली और उसके बाद ACP रोहिणी के नेतृत्व में SHO साउथ रोहिणी समेत SI वीरेंद्र सिंधु, SI नीरज, ASI सतपाल, हेडकांस्टेबल प्रदीप बडेसरा, कृष्ण और कांस्टेबल बलजीत आदि की टीम गठित की गयी. इस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए वारदात के महज 5 घंटों में ही सभी आरोपियों को धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details