नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया जिससे हर कोई सकते में है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली आदर्श नगर थाना इलाके के केवल पार्क में बने ऑफिस के अंदर 23 साल की युवती का शव खून से लथपथ हालत में मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी और टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. GIRL MURDER in ADARSH NAGAR Delhi
खून से लथपथ युवती का शव बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर में बने एक ऑफिस के अंदर पड़ी मिली. जांच के दौरान मालूम हुआ कि इस बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. फाइनेंस ऑफिस के इस कॉल सेंटर में युवती पिछले कुछ महीनों से टेलीकॉलर के पद पर काम कर रही थी, जिसकी आज अज्ञात हमलावर में चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवती आदर्श नगर के पास ही भलस्वा दिल्ली की रहने वाली थी. लड़की की पहचान 23 वर्षीय दीपा के तौर पर हुई है. मामले की जानकारी शनिवार शाम 7:00 बजे के करीब कॉन्स्टेबल को मिली जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.