नई दिल्ली:राजधानी में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और हक के लिए दिल्ली महिला आयोग लगातार आवाज उठाता रहा है. हाल ही में दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्ची के मौसा ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बच्ची को गंभीर हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उससे मिलने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंचीं.
महिला आयोग का सरकार से सवाल
स्वाति मालीवाल ने पीड़ित बच्ची से मिलने के बाद बताया कि उसकी हालत बहुत खराब है. बच्ची के माता-पिता गांव से 1 महीना पहले ही उसके बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए दिल्ली आए थे. वो अपने उसी रिश्तेदार के यहां रुके थे, जिसने उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
दिल्ली महिला आयोग हर तरह से उनकी आर्थिक और कानूनी मदद कर रहा है.