दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी का रण: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार स्वराज इंडिया - दिल्ली सरकार

स्वराज इंडिया पार्टी ने मंगोलपुरी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान ऐलान किया गया कि पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

स्वराज इंडिया पार्टी

By

Published : Nov 17, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: मंगोलपुरी एस ब्लॉक में स्वराज इंडिया पार्टी ने अपनी विशाल जनसभा आयोजित की. योगेंद्र यादव और पार्टी के सभी नेताओं ने जनता को संबोधित किया. योगेंद्र यादव ने सीधे तौर पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में दिल्ली सरकार ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया.

योगेंद्र यादव समेत पार्टी के सभी नेता रहे मौजूद

योगेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी की आपसी राजनैतिक लड़ाई में पिछले 5 साल से दिल्ली की जनता विकास को तरस रही है.

उन्होंने कहा-

आम आदमी पार्टी और भाजपा की राजनैतिक नूराकुश्ती में राजधानी दिल्ली की जनता पिस रही है. पिछले 5 सालों में हर छोटे से छोटे काम का श्रेय दोनो पार्टियां महंगे विज्ञापनों और इश्तहारों से लेती आई हैं. वहीं दिल्ली में प्रदूषण, गन्दगी, सीलिंग, मेट्रो किराया, शराब और नशा, महिला सुरक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों की कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में दिल्ली को सबको साथ लेकर चलने वाली और नेक नीयत रखने वाली एक राजनैतिक विकल्प की जरूरत है.

मंगोलपुरी में जनसभा का आयोजन

पेश किया जाएगा स्वराज मॉडल

स्वराज इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कर्नल जयवीर सिंह ने बताया कि पार्टी ने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है. पार्टी जनता के सामने कारगर प्रणालियों सहित सुशासन का एक स्वराज मॉडल पेश करेगी.

इन्हें मिलेगी तरजीह

उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवा उम्मीदवारों को तरजीह देगी और आम जनता से जुड़े हुए मजबूत जमीनी कार्यकताओं को इस चुनाव में उतारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details