दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Suspicious Death in Delhi: चौथी मंजिल से गिरने से युवती की मौत, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज - दिल्ली न्यूज

दिल्ली के शकूरपुर में एक युवती की संदिग्ध रूप से चौथी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई (Suspicious death of woman in Shakurpur). युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप है. उनका कहना है कि ससुराल वालों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Delhi Murder
Delhi Murder

By

Published : Aug 10, 2022, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दहेज को लेकर लड़की के साथ मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके का है, जहां शकूरपुर एच ब्लॉक में पीड़ित परिवार ने लड़की के ससुराल वालों पर दहेज नहीं देने पर हत्या का आरोप लगाया है (Suspicious Death in Delhi).

दरअसल, मंगलवार देर रात शकूरपुर के H ब्लॉक में रहने वाली कायनात की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. कायनात के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि डेढ़ साल पहले कायनात ने शकील से लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद कायनात के ससुराल वालों का बर्ताव उसके प्रति बदल गया. लगातार पैसों की मांग की जा रही थी. मंगलवार को कायनात अपनी मां को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. कायनात की मां जब वहां पहुंची, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान बहस हो गई. माहौल बिगड़ता देख पीड़ित युवती के परिजन इंसाफ और कार्रवाई के लिए नेताजी सुभाष पैलेस थाने पहुंचे. अभी रिपोर्ट लिखवा ही रहे थे कि जानकारी आई कि उनकी लड़की की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि युवती की सास, ननद और पति ने उसे चौथी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

दिल्ली के शकूरपुर में दहेज के लिए महिला की हत्या

वहीं इस मामले में नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है, इसलिए एसडीएम कै पैनल के तहत पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने युवती की सास, ननद और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

दिल्ली के शकूरपुर में दहेज के लिए महिला की हत्या

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details