नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दहेज को लेकर लड़की के साथ मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके का है, जहां शकूरपुर एच ब्लॉक में पीड़ित परिवार ने लड़की के ससुराल वालों पर दहेज नहीं देने पर हत्या का आरोप लगाया है (Suspicious Death in Delhi).
दरअसल, मंगलवार देर रात शकूरपुर के H ब्लॉक में रहने वाली कायनात की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. कायनात के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि डेढ़ साल पहले कायनात ने शकील से लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद कायनात के ससुराल वालों का बर्ताव उसके प्रति बदल गया. लगातार पैसों की मांग की जा रही थी. मंगलवार को कायनात अपनी मां को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. कायनात की मां जब वहां पहुंची, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान बहस हो गई. माहौल बिगड़ता देख पीड़ित युवती के परिजन इंसाफ और कार्रवाई के लिए नेताजी सुभाष पैलेस थाने पहुंचे. अभी रिपोर्ट लिखवा ही रहे थे कि जानकारी आई कि उनकी लड़की की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि युवती की सास, ननद और पति ने उसे चौथी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.