नई दिल्ली:नरेला के भोरगढ़ में निगम के अधिकारियों का कान पकड़कर स्थानीय लोगों से माफी मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने बीजेपी शासन के ऊपर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों से निगम के अंदर बीजेपी की सरकार है. जिसकी वजह से निगम लगातार भ्रष्टाचार के गड्ढे में डूबती जा रही है.
निगम अधिकारियों की वीडियो वायरल
नरेला में निगम अधिकारियों के माफी मांगने वाले वीडियो के बाद निगम की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. हालांकि इस वीडियो के सामने आने पर भ्रष्टाचार के मामले में निगम के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन निगम पहले ही आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के मामले में निगम बुरी तरह से अब घिरता जा रहा है.
'निगम पर 12 साल से बीजेपी शासन'
इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने बीजेपी के शासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 12 साल से बीजेपी का शासन होने की वजह से निगम लगातार भ्रष्टाचार के गड्ढे में डूबती जा रही है.