दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC: सुझावों की बैठकों का दौर खत्म, अब स्टैंडिंग में पेश होगा बजट - NDMC बजट के लिए सुझाव

नॉर्थ एमसीडी में इन दिनों आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर सुझावों का दौर खत्म हो गया है. आज हुई आखिरी सुझावों की बैठक में विपक्ष और सत्तापक्ष के पार्षदों ने अपनी अपनी तरफ से आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर जरूरी सुझाव दिए और बजट की कमियों को गिनाया.

round-of-suggestion-meetings-in-view-of-budget-in-ndmc
NDMC बजट के लिए सुझावों का दौर खत्म

By

Published : Jan 4, 2021, 6:19 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में इन दिनों आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को लेकर सुझावों की बैठकों का दौर चल रहा है. जिसमें नॉर्थ एमसीडी की तमाम कमेटियों और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य पार्षदों ने बजट के ऊपर सुझाव दिए जाने के दौर कि आज समाप्ति हो गई. आज हुई आखिरी सुझावों की बैठक में विपक्ष के पार्षदों और सत्तापक्ष के पार्षदों ने अपनी अपनी तरफ से आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर जरूरी सुझाव दिए और बजट की कमियों को गिनाया गया.

NDMC बजट के लिए सुझावों का दौर खत्म
राजस्व बढ़ाने को लेकर दिए सुझाव

बजट के मद्देनजर सुझावों की आखिरी बैठक में विपक्ष के पार्षदों ने विशेष तौर पर निगम के राजस्व को कैसे बढ़ाया जाए, इसको लेकर अपनी तरफ से कई सुझाव दिए. साथ ही संपत्ति कर के क्षेत्र में निगम क्या कुछ कर सकती है, इसको लेकर अपनी तरफ से सुझाव भी दिए.

छैल बिहारी पेश करेंगे बजट

विपक्ष के पार्षदों द्वारा स्टैंडिंग कमेटी में अपनी तरफ से बजट के मद्देनजर सभी जरूरी सुझाव दर्ज करवा दिए गए हैं. जिसके बाद अब सुझावों के मद्देनजर बजट में संशोधन करके स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी आगामी स्थाई समिति की बैठक में बजट पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details