नई दिल्ली:गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष है. मनीष की निशानदेही पर पुलिस ने राहुल नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सुभाष नगर पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस के द्वारा जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता दीपक ने बताया कि वो शकूरपुर की जेजे कॉलोनी में रहता है. दीपक ने बताया कि किसी ने उसके दो मोबाइल फोन उसके घर से रात में चुरा लिए. पुलिस के द्वारा एक टीम गठित की गई शकूरपुर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखा. जिसको पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वो भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.