नई दिल्ली: डीयू में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिला प्रकिया में छात्रों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए डीयू प्रशासन और सीनियर छात्रों की ओर से दाखिला प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर मदद की जा रही है. नॉर्थ कैंपस में एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े सवालों के जवाब के लिए स्टूडेंट ओपन डेज जा रहे हैं. इस दौरान डीयू के ही सीनियर स्टूडेंट वॉलिंटियर के तौर पर छात्रों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
डीयू के छात्रों की नई पहल, वॉलिंटियर बन दाखिला प्रक्रिया में कर रहे हैं मदद - sudents
दाखिला प्रकिया में छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए डीयू प्रशासन और सीनियर छात्र एडमिशन लेने वाले छात्रों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं.
वॉलिंटियर बन छात्र कर रहे हैं मदद
जब ईटीवी भारत ने छात्रों से जानने की कोशिश की कि कैसी परेशानी छात्रों को आ रही है तो उनका कहना था कि उन्हें आज बेहद ही अच्छा लग रहा है क्योंकि जिस संस्थान में वे पढ़ते हैं उसके लिए ही वे आज अन्य छात्रों की मदद कर रहे हैं. उनकी क्लास खत्म हो चुकी है. छुट्टियों का समय चल रहा है. ऐसे में वो अपने समय का इस्तेमाल छात्रों की मदद करने में कर रहे हैं.
14 जून तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
फिलहाल विश्वविद्यालय में अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है. अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 जून तक है. अभी तक 2,14,322 छात्रों ने दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार 10 फीसदी सीटें बढ़ी हैं. कुल 62,500 सीटें छात्रों के लिए उपलब्ध है.