नई दिल्ली: अलीपुर थाना इलाके के बख्तावरपुर में स्कूटी से स्कूल जा रहे बच्चों का एक्सीडेंट हो गया, जिससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक बच्चे की खराब हालत को देखते हुए उसे LNJP अस्पताल रेफर किया गया है.
बख्तावरपुर बॉय स्कूल बख्तावरपुर से अलीपुर नेशनल हाइवे को जोड़ने वाले रास्ते के बीच है. स्कूल के बाहर की मेन रोड पर पिछले लगभग दो सालों से दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जिसकी वजह से इस मुख्य रोड सिर्फ एक तरफ ही चालू है, जिसके चलते यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए तो कुछ लोगों की जान भी चली गई.