नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. जहां एक ओर कोरोना के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है.
वजीराबाद की सड़कों पर लगा गंदगी का अंबार पूरे देश में 9 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है जगह-जगह पर साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा. वहीं वजीराबाद इलाके में गंदगी के चलते स्थानीय लोग डर के साए में जी रहे हैं कि कहीं यहां कोरोना बीमारी ना फैल जाए.
गंदगी देख डरे हुए हैं यहां के लोग
वजीराबाद की यह हालत अभी की नहीं हैं, बल्कि पिछले कुछ सालों से गंदगी का यही आलम रहा है. वहीं सफाई के लिए यहां के लोगों ने कई बार धरना दिया, आंदोलन किया लेकिन किसी भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दिया.
हद तो तब हो गई, जब पूरा देश कोरोना वायरस के चलते साफ-सफाई पर ध्यान दे रहा है. सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है, तो यहां के हालात जस के तस बने हुए हैं.
घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं लोग
वजीराबाद इलाके में गंदगी इस कदर फैली हुई है कि लोगों को अपने घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. सरकार साफ-सफाई रखने के निर्देश दे रही है. वहीं सरकारी विभाग इलाके में साफ-सफाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं गंदगी की वजह से वजीराबाद इलाके में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है.
प्रयास के बाद भी हालात नहीं सुधरे
इस इलाके में आकर गंदगी को हटाने के तमाम प्रयास फीके पड़ जाते हैं. यहां के स्थानीय लोगों ने भी कई बार प्रयास किया, लेकिन हालात सुधर नहीं पाए. जरूरत है कि जल्द से जल्द जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस ओर ध्यान दें और साफ-सफाई करा कर यहां के लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित जीवन मुहैया करवाएं, क्योंकि इस तरीके की गंदगी किसी भी वक्त बड़ी बीमारी को दावत दे सकती है.