नई दिल्लीः सिविल लाइन थाना इलाके में एक युवक द्वारा एक ऑटो चालक पर पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार, मजनू का टीला इलाके में रहने वाला दीपक इलेक्ट्रॉनिक का काम करता है. वारदात वाली शाम वह अपने साथी राहुल के साथ ऑटो से इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने गया था.
रात करीब 11 बजे जब दीपक, राहुल को ऑटो का किराया देने पहुंचा. उस दौरान राहुल के साथ उसके और 2 साथी भी मौजूद थे. जिसके बाद सभी ऑटो में बैठ कर खैबर पास घूमने निकल गए, जब सभी घूम कर वापस आ रहे थे. आगे रोड पर एक युवक अपने हाथ में पत्थर लिए खड़ा था. जैसे ही उसने ऑटो को देखा, उसने ड्राइवर को निशाना बनाकर पत्थर मार दिया. पत्थर ऑटो का शीशा तोड़ते हुए ड्राइवर राहुल के मुंह पर लगी. ऑटो अनबैलेंस होकर सड़क पर पलट गया.