नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक बार फिर दो गुटों में पथराव की घटना हुई है. जहांगीरपुरी डी ब्लॉक का पार्क नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. पार्क का गेट बंद करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात पथराव तक पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया.
जहांगीरपुरी इलाके के डी ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर आए दिन नशेड़ियों का बोलबाला रहता है. लोग पार्क में बैठकर नशा करते हैं, इसी पार्क में मंदिर भी बना हुआ है, जिसका इलाके के लोग कई बार विरोध कर चुके हैं, लेकिन अक्सर दोनों पक्षों में इस विरोध के चलते खींचतान बनी रहती है. शुक्रवार देर रात एक बार फिर से लोग बैठकर पार्ट में नशा कर रहे थे, जिसका इलाके के लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने झगड़ करना शुरू कर दिया और पथराव करने लगे. पथवार में दो-तीन लोगों को हल्की चोट भी आई है. घटना की सूचना तुरंत जहांगीरपुरी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की.