दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर के नीचे से ही कार ले उड़े लुटेरे, CCTV की मदद से मालिक ने खुद कार को ढूंढ निकाला - delhi

बाहरी दिल्ली के राजपार्क इलाके से घर के नीचे से एक कार की चोरी हो गई. जिसके बाद CCTV फुटेज की मदद से कार मालिक ने ही अपनी कार को ढूंढ़ निकाला. मामले में पीड़ित पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रही है.

घर के नीचे से हुई कार की चोरी

By

Published : Apr 22, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 11:28 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चोरी और डकैती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताज़ा घटना बाहरी दिल्ली के राजपार्क इलाके की है जहां तड़के घर के नीचे से ही एक कार की चोरी हो गई.

घर के नीचे से हुई कार की चोरी

चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद गाड़ी के मालिक ने खुद चोरी हुई गाड़ी को ढूंढ़ निकाला.

आरोप है कि राजपार्क थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चोरों की तस्वीरें होने के बावजूद उन्हें पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर सेंट्रो कार में आते हैं और फिर चंद मिनटों में ही खड़ी सफेद रंग की मारुति को स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाते हैं. गाड़ी चोरी की ये घटना बीते रविवार की सुबह करीब 5 बजे की है.

जानें क्या था मामला
रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार मालिक को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और cctv फुटेज भी दिखाई. लेकिन पुलिस चोर को ढूंढ़ पाने में नाकामयाब रही. जिसके बाद कार मालिक ने उस गाड़ी का एड्रेस पता किया जोकि दिल्ली के जहांगीरपुरी का था. अपने कुछ साथियों के साथ जहांगीर पूरी पहुंचा तो उनकी गाड़ी भी वहीं खड़ी थी. फिर पुलिस की मदद से गाड़ी को तो छुड़ा लिया गया लेकिन आरोप है कि राजपार्क थाना पुलिस उल्टा शिकायतकर्ता को ही परेशान कर रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से नया थाना बना है तब से इलाके में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है, इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग भी नहीं होती. जिस वजह से यहां के चोर और आपराधियों के हौसले बुलंद है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details