दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में नदी में डूबते बंदर का सहारा बनी हनुमान जी की मूर्ति, देखें वीडियो

गाजियाबाद में नहर में गिरे बंदर की जान का सहारा हनुमान जी की मूर्ति बन गई. नहर के बीच में पिलर पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है. जैसे ही बंदर गंगनहर में गिरा तेज बहाव में बहकर वहां तक पहुंच गया और मूर्ति से चिपक गया. घंटों वहां चिपके रहा. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. घटना रविवार की है.

नदी में डूब रहे बंद का सहारा बनी हनुमान जी की मूर्ति
नदी में डूब रहे बंद का सहारा बनी हनुमान जी की मूर्ति

By

Published : Oct 31, 2022, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. (Viral Video of a monkey stuck in the river) दरअसल वीडियो मुरादनगर गंग नहर (Gangnahar Muradnagar Ghaziabad) का है. बताया जा रहा है कि बंदर गंग नहर में अचानक जा गिरा. नहर का तेज बहाव और गहराई होने के चलते बंदर के लिए खुद को बचाना काफी मुश्किल था. (mokney drowning in river) बंदर किसी तरह नहर के बीचो-बीच लगी हनुमान जी की मूर्ति पर जा पहुंचा. नहर में लगी हनुमान जी की मूर्ति बंदर के लिए सहारा बनी, जहां बंदर ने कई घंटों तक शरण ली. मूर्ति के पास बैठकर बंदर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस ने बंदर का रेस्क्यू कर इलाज कराया.

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. गंग नहर में बैरिकेडिंग लगी हुई है. ताकि कोई श्रद्धालु नहर के तेज बहाव की चपेट में ना आ सके. हनुमान जी की मूर्ति गंगनहर के बीचो-बीच लगी है. ऐसे में तेज बहाव और नहर की गहराई के चलते बंदर हनुमान जी की मूर्ति तक कैसे पहुंचा. लोग यह सोचकर बेहद हैरान हो रहे हैं.

नदी में डूब रहे बंद का सहारा बनी हनुमान जी की मूर्ति

इसे भी पढ़ें:Chhath Puja: दक्षिण पूर्वी जिले के अलग अलग घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पूजा

गंग नहर के सेवादार लाखन बताते हैं कि गंगनहर में बंदर फस गया था. पुलिस (Ghaziabad Police) ने नाव से गंगनहर के बीच जाकर बंदर को बाहर निकाला और बन्दर का इलाज कराया. बंदर गंग नहर के बीचो-बीच लगी हनुमान जी की मूर्ति के नजदीक बैठा था. मिली जानकारी के मुताबिक मुरादनगर थाने (Muradnagar Police Station) के हेड कांस्टेबल प्रमोद मोटर बोट लेकर हनुमान जी की मूर्ति तक गए और बंदर को सुरक्षित रेस्क्यू किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details