नई दिल्ली: 26 जनवरी को हमारा देश 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. जिसको लेकर हर जगह तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिल रही है. इस राष्ट्रीय पर्व के लिए बाजारों में तिरंगे के रंग का अलग-अलग सामान आ चुका है. जिसमें तिरंगा झंडा, तिरंगे रंग के झूमर और जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही हैं वो तिरंगें रंग की पगड़ियां हैं.
तिरंगे के रंग से सजा सदर बाजार
राजधानी का सबसे बड़ा बाजार सदर बाजार इन दिनों राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के रंग में डूबा हुआ है. पूरा बाजार तिरंगे झंडे से पटा पड़ा है. हर एक समान खासतौर पर तिरंगे रंग का मिल रहा है, जिसमें बैच, तिरंगा स्टैंड, वॉच, झूमर, लड़ियां, टी-शर्ट और कई प्रकार की कैप और पगड़िया भी तिरंगे रंग की बाजार में मौजूद है.