नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ टीम ने अजय बरवाला गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनिल उर्फ टोटा और सचिन उर्फ अमर नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक कंट्री मेड पर पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
उत्तरी पश्चिमी जिला से दो शूटर गिरफ्तार पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग विजय विहार इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इन लोगों ने बताया कि गैंगस्टर अजय बरवाला चाहता था कि वह विजय बिहार के रहने वाले उसके एक दुश्मन की हत्या करें, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
हरियाणा की जेल में बंद अजय बरवाला ने अपने पूर्व साझेदार के जीजा की हत्या के लिए इन्हें भेजा था. जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.
इसी क्रम में एसआई दीपक दहिया को सूचना मिली कि दो युवक शाहबाद डेरी इलाके में हथियार लेकर आने वाले हैं. इस जानकारी के आधार पर टीम ने दबिश देकर सचिन और अनिल नाम के दोनों बदमाशों को दो पिस्टल एवं कारतूसों साथ गिरफ्तार कर लिया.
साझेदार की करवा चुका है हत्या
अजय बरवाला ने करीब 4 साल पहले जेल के अंदर से ही गुर्गों को भेजकर अपने व्यवसाय के साझेदार दीपक की हत्या करवा दी थी. दरअसल अजय का व्यवसायिक साझेदार दीपक राठी था. लेकिन उसके जेल जाने के बाद दीपक ने उससे संबंध तोड़ लिए थे. इसी बात को लेकर उसने 2016 में दीपक की हत्या करवा दी थी.
वहीं इस बार दीपक के जीजा की हत्या कराने की फिराक में था. जिन बदमाशों को अजय बरवाला ने दीपक के जीजा की हत्या करने के लिए भेजा था, वह पहले ही दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ गए. पुलिस शूटर से पूछताछ में जुटी हुई है.