नई दिल्ली : उत्तरी बाहरी जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने करीब 3900 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने आनंद मोहन नाम के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जो समयपुर बादली का रहने वाला है. यह आरोपी पहले भी अवैध तरीके से नशे का सामान सप्लाई करने के सात मामलों में लिप्त रह चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
स्पेशल स्टाफ टीम ने 3900 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया एक - स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी शराब
उत्तरी बाहरी जिला पुलिस अवैध शराब की कई बड़ी खेप पकड़ चुकी है और लगातार इस दिशा में पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. बावजूद इसके अवैध शराब की सप्लाई नहीं रुक रही है.
![स्पेशल स्टाफ टीम ने 3900 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया एक Special staff team arrested one person with 3900 quarters illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9333660-880-9333660-1603811683388.jpg)
स्पेशल स्टाफ टीम ने 3900 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया एक
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू बिहारी नाम के एक शराब तस्कर के संबंध हैं. इसके पास से पुलिस ने 3900 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद हुई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि हिरणकी तरफ से जहांगीरपुरी में अवैध शराब सप्लाई होने जा रही है. इसी दौरान पुलिस ने नांगली पूना पुलिया के पास ट्रैप लगाया. पुलिस को जैसे ही गाड़ी आते हुए दिखाई दी पुलिस ने गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान गाड़ी से 78 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई है.