संजय गांधी अस्पताल में विशेष इंतजाम नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच में बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में इस मौसम में किस तरह की सावधानियां बरती जाए इसको लेकर मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने कुछ विशेष अपील की है.
दिल्ली के अस्पतालों में प्रदूषण की वजह से होने वाली बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसमें अस्तमा, दमा, खांसी-जुखाम के साथ वायरल फीवर के मरीज शामिल है. ऐसे में लोगों की सेहत का ख्याल रखने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे है. इसी को लेकर दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के एमएस डॉ. एस. के. अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण बीमारियों को भी दावत देने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें :Delhi Weather Update: ठंड के साथ-साथ दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, जानिए आज के मौसम का हाल
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन इसके लिए अभी से ही तैयार है और अस्पताल के स्टाफ को इस संबंध में कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने आमजन से विशेष अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें. अगर कोई हार्ट, अस्तमा या दमा का मरीज है तो उसे कोशिश करनी चाहिए कि वो कम से कम घर से बाहर निकले. क्योंकि इन मरीजों के लिए प्रदूषण ज्यादा परेशानी खड़ी कर सकता है.
दिल्ली में हर साल सर्दी का मौसम आते ही प्रदूषण का कहर भी अपना प्रकोप दिखाने लगता है. इस प्रदूषण के कारण कई बीमारियां भी दस्तक देने लगती है. विशेषतौर पर इस दौरान बच्चों और बुजुर्गो के लिए दिल्ली की आबोहवा किसी जहर से कम नहीं होती है. ऐसे में इस दौरान दिल्लीवासियों को कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें :एनसीआर में सिर्फ बीएस 6 बसें चलाएगा यूपीएसआरटीसी, प्रदूषण के स्तर में आएगी कमी