दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Woman Murdered by Son: कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां की सुए से गोदकर की हत्या, खुद ही पुलिस को दी जानकारी

दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की सुए से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद बेटे ने खुद ही इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके से फरार हो गया.

son killed elderly mother in delhi
son killed elderly mother in delhi

By

Published : Jul 7, 2023, 10:13 PM IST

स्थानीय निवासी ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली:दिल्ली में केएन काटजू थाने के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 15 में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की सुए से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान 64 वर्षीय सतवंत कौर के रूप में हुई है और वह एजुकेशन डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त थीं. वह बेटे रिंकू के साथ घर में रहती थीं. वहीं उनके पति पति प्रीतम सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार करीब शाम चार बचे आरोपी रिंकू ने आपसी विवाद में अपनी मां की सुए से गोदकर हत्या की और खुद ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. हत्या की जानकारी मिलते पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल भिजवाया. पता चला कि आरोपी ने अपनी मां पर सुए से कई बार वार किए. पुलिस ने आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-Minor Stabbed To Death: दिल्ली में बिरयानी खाने गए नाबालिग की सरेआम चाकू मारकर हत्या

जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी बीटेक पास आउट है और वह मानसिक रूप से बीमार है. इस घटना के बाद से आसपास के लोग स्तब्ध हैं. इससे पहले बुजुर्ग महिला द्वारा लूट का विरोध करने पर उनकी सुए से गोदकर हत्या करने की घटना सामने आई थी. इसपर दिल्ली महिला आयोग स्वाति मालीवाला जमकर भड़की थीं और कहा था कि दिल्ली रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गई है.

यह भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला की हत्या पर भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गई दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details