नई दिल्ली:दिल्ली में केएन काटजू थाने के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 15 में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की सुए से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान 64 वर्षीय सतवंत कौर के रूप में हुई है और वह एजुकेशन डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त थीं. वह बेटे रिंकू के साथ घर में रहती थीं. वहीं उनके पति पति प्रीतम सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार करीब शाम चार बचे आरोपी रिंकू ने आपसी विवाद में अपनी मां की सुए से गोदकर हत्या की और खुद ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. हत्या की जानकारी मिलते पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल भिजवाया. पता चला कि आरोपी ने अपनी मां पर सुए से कई बार वार किए. पुलिस ने आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.